Article

घबराएँ न मोदी, अडानी-अंबानी की जाँच लिए सीबीआई-ईडी भेजें- राहुल

 09 May 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 'अडानी-अंबानी' वाले बयान पर पलटवार किया है। अडानी-अंबानी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से गौतम गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर सीबीआई और ईडी के जरिए जांच कराने की मांग की है।



मोदी घबरा चुके हैं


प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी थोड़ा सा घबरा गए क्या। प्रधानमंत्री आमतौर पर बंद कमरों में अडानी-अंबानी की बात करते है। लेकिन पहली बार पब्लिक में अडानी और अंबानी के बारे में बोला है। राहुल ने कहा प्रधानमंत्री को यह भी मालूम है कि अडानी और अंबानी टेम्पो में पैसा देते है, शायद आपका यह निजी अनुभव है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को अडानी और अंबानी के पास सीबीआई और ईडी भेजना चाहिए और जांच करवाना चाहिए, घबराइए मत।



प्रधानमंत्री ने अडानी-अंबानी को सारा पैसा दिया 


राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितना पैसा अडानी-अंबानी को दिया है, इतना ही पैसा हम देश के गरीबों को देंगे। कांग्रेस महालक्ष्मी योजना और पहली नौकरी पक्की योजना के जरिए से करोड़ों लोगों लखपति बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने सिर्फ 22 व्यक्ति को अरबपति बनाया है लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे।



अन्य विपक्षी नेताओं ने क्या कहा


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "जमीनी स्थिति इतनी गड़बड़ाई हुई है कि 'हम दो हमारे दो' के 'पापा' अपनी ख़ुद की संतानों का बलिदान कर रहे हैं। आज भारत में 22 अरबपतियों के पास इतना धन है जितना कि 70 करोड़ भारतीयों के पास है तो यह प्रधानमंत्री के नीयत और नीति का ही परिणाम है। जाहिर सी बात है कि इस 22 में 'हमारे दो' की बहुत ही अहम भूमिका है।


सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, ''देश के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों के बारे में ऐसी बात कहकर भाजपाइयों ने पूरी दुनिया में भारत के उद्योग जगत की व्यापारिक संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।”



प्रधानमंत्री का बयान


राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूछा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस चुनाव में अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया? उन्होंने कहा कि कोई गुप्त सौदा हो सकता है। कौन सा सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना क्यों बंद कर दिया? निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है।